– सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने किया सहयोग
– रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देते सांसद नरेश उत्तम पटेल।
फतेहपुर। देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन लोगों ने रक्तदान कर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर दूसरों का जीवन सुरक्षित बनाने की अपील की। रक्तदान शिविर का आयोजन सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के सहयोग से किया। शिविर का उद्धघाटन सांसद नरेश उत्तम पटेल व नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि केतकी यादव ने फीता काटकर किया। शिविर का आयोजन फूल सिंह मौर्य के नेतृत्व में हुआ। जिसमें बारह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में तनवीर हुसैन, प्रद्युम कुमार, धनराज कुमार, फूल सिंह मौर्य, दिग्विजय सिंह, प्रभाकर मौर्य, कमलेश पटेल, दीपक कुमार, राजेश कुमार, नूर मोहम्मद, नरेश कुमार गुप्ता, दिग्विजय शामिल रहे। इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष डॉक्टर वरदवर्धन बिसेन, जेआर, डॉक्टर अभिषेक पटेल, मेडिकल आफिसर डीके वर्मा, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, टेक्नोलॉजिस्ट बृज किशोर, दिव्या वर्मा, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, लैब अटेंडेंट अजय यादव, डाटा एंट्री ऑपरेटर शशि प्रकाश उपस्थित रहे।

News Wani