– रंगोली बनाकर भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
– अखंड भारत के नक्शे में दीप जलाते लोग।
फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम रेवाड़ी बुजुर्ग में करीब 250 वर्ष पुराने छोटे शिवाला शिव मंदिर में समिति द्वारा मंदिर परिसर में अखण्ड भारत का नक्शा बनाने के साथ ही 2100 दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव महापर्व मनाया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। जय श्री राम नाम की रंगोली बनाकर भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए। रवि मिश्रा ने कहा कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, यह अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता अजीत कुमार सैनी ने कहा कि इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को जोड़ते है और हमारी परंपराओं को जीवित रखते है। यह दीपोत्सव अब जनदृजन का पर्व बन गया है यह आयोजन पूरे क्षेत्र के गौरव का प्रतीक है। मन्दिर परिसर पर युवाओं द्वारा तरह तरह रंगोली भी बनाई गई। इस मौके पर रवि मिश्रा प्रधान, अजीत कुमार सैनी, लोली अग्निहोत्री, जितेंद्र यादव, गुड्डन पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, छोटे यादव प्रधान प्रतिनिधि, रितेश अग्निहोत्री, आशु पांडेय, राधे, रौनक प्रशांत, शरद अग्निहोत्री, विनय तिवारी भी मौजूद रहे।

News Wani