फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के गढ़ीवा रियाज कॉलोनी में जलकल अनुभाग 15 वां वित्त आयोग योजना अंतर्गत नलकूप हेतु पंप हाउस का निर्माण कराया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य फीता काटकर व शिलापट्ट खोलकर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि इस नलकूप के शुरू होने से इस मोहल्ले के तमाम लोगों को अब नगर पालिका द्वारा आसानी से पानी की सप्लाई की जाएगी और आने वाले गर्मी के मौसम में भी अब लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि वह नगर पालिका परिषद के सभी अलग-अलग वार्डों में रहने वाले लोगों को स्वच्छ जल, अच्छी रोड के साथ साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ कर सकें। इस अवसर पर अवर अभियंता विजय कुमार, सभासद अवशेष कुमार, सादाब अहमद,राजन तिवारी, अखिलेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
