फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर तांबेष्वर मंदिर का निरीक्षण किया और तय किया की तांबेष्वर मंदिर के पीछे स्थित तालाब के किनारे फल, मिठाई व फूलों की दुकान लगाई जाएगी ताकि रोड पर जो जाम की स्थिति हो जाती है वह न हो और आसानी से लोग भोले शंकर के दर्शन कर सके। किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा की नगर पालिका परिषद के कर्मचारी की प्रशंसा के पात्र हैं जो लगातार तालाब को सुंदरीकरण करने के लिए मिट्टी को समतल कर रहे हैं। इसके साथी रोडो की साफ सफाई कर रहे हैं ताकि महाशिवरात्रि के पर्व पर आने वाले भक्तों को कोई भी परेशानी ना हो सके। इस दौरान उन्होंने कहा की महाशिवरात्रि के पर्व पर तमाम भक्त लेट लेट कर भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए आते हैं ऐसे भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े लिहाजा रोडो में भी जहां पर गड्ढे हैं उनको भी भरने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है आम जनमानस के हित में कार्य किए जा रहे है फिर चाहे जो पर्व हो सभी जनमानस का ख्याल रखा जाता है और अब महाशिवरात्रि के पर्व के पहले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा, व्यापारी नेता प्रदीप गर्ग, देवनाथ धाकड़े, भारत श्रीवास्तव, करन चौधरी, अनुज दीक्षित, तामेश्वर मंदिर के पुजारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
