Breaking News

“चंबा-ऋषिकेश हाईवे हादसा: विश्वनाथ सेवा की बस पलटी, कई श्रद्धालुओं की जान गई”

उत्तराखंड के टिहरी में चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नागणी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां विश्वनाथ बस सेवा की एक बस पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 से 13 यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, जब नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की स्थिति और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.

सोशल मीडिया पर घटनास्थल के जो वीडियो और फुटेज सामने आ रहे हैं, उसमें एक सफेद रंग की बस रास्ते के बीचोबीच पलटी हुई दिखाई दे रही है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है और चारों तरफ एंबुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे हैं. आसपास से लोग भी गुजर रहे हैं. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि जिस वक्त बस हादसे का शिकार हुई, उस वक्त बस में तकरीबन 15 लोग मौजूद थे.

 

About NW-Editor

Check Also

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 8 की मौत

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पुल से करीब 300 मीटर नीचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *