सड़क पार करने दौड़ा बच्चा: वन की टक्कर से मौत

कोडरमा में जेजे कॉलेज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनिल हांसदा के रूप में हुई है। वह जीवन ज्योति स्कूल में नर्सरी का छात्र था।

सड़क की दूसरी ओर उसकी मां खड़ी थी: घटना उस समय हुई जब विनिल स्कूल से छुट्टी के बाद एक पड़ोसी महिला के साथ घर लौट रहा था। सड़क की दूसरी ओर उसकी मां खड़ी थी। बच्चे ने मां को देखते ही बिना रुके सड़क पार करने की कोशिश की और सीधे टोटो के सामने आ गया।

टोटो का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया: टोटो में खीरु सिंह और संगीता कुमारी नाम की एक बच्ची झुमरीतिलैया से कोडरमा जा रहे थे। चालक ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन टोटो की टक्कर लग गई। इस दौरान टोटो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया, जिससे उसमें सवार बच्ची भी घायल हो गई।

टोटो में सवार बच्ची और चालक का इलाज जारी: स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान विनिल की मौत हो गई। टोटो में सवार बच्ची और चालक का इलाज जारी है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे।

About NW-Editor

Check Also

रस्सी कूदने में हुआ दो बहनों में झगड़ा: फांसी में खत्म हुई मासूम की ज़िंदगी

  झारखंड के चतरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. टंडवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *