“एलन मस्क की कंपनी में चोरी: चीनी इंजीनियर ने चुराई महत्वपूर्ण आइटम, मामला बन गया सनसनी”

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) की एक कंपनी में बड़ी चोरी हो गई है। चोरा का आरोप कंपनी के ही पुराने इंजीनियर पर लगा है। मामला सामने आने के बाद इस इंजीनियर पर केस दर्ज किया गया है। यह केस कैलिफोर्निया की एक अदालत में पिछले हफ्ते दायर किया गया।  दरअसल, मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी एक्सएआई (xAI) और ओपनएआई (OpenAI) के बीच टैलेंट को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इस चोरी को इसी जंग से जोड़कर देखा जा रहा है। xAI के पुराने इंजीनियर पर आरोप है कि उसने कंपनी की ग्रोक (Grok) चैटबॉट से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराई और उसे ओपनएआई को दे दिया। इस इंजीनियर का नाम शूचेन ली (Xuechen Li) है। यह चीन का नागरिक है।

ली पहले एक्सएआई में काम करते थे। एक्सएआई ने ली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कंपनी की ‘कटिंग-एज एआई टेक्नोलॉजी’ चुराई है। एक्सएआई का कहना है कि ग्रोक में ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी से बेहतर खूबियां हैं। एक्सएआई चाहता है कि अदालत ली को ओपनएआई में शामिल होने से रोके और हर्जाना भी दिलाए। एक्सएआई का कहना है कि ली पिछले साल कंपनी में काम करने लगे थे। उन्होंने ग्रोक चैटबॉट को बनाने और उसे ट्रेनिंग देने में अहम भूमिका निभाई थी। मुकदमे के अनुसार, ली ने ओपनएआई से नौकरी का प्रस्ताव मिलने के बाद और एक्सएआई के 7 मिलियन डॉलर के शेयर बेचने के तुरंत बाद जुलाई में गोपनीय जानकारी चुराई।

About NW-Editor

Check Also

Zepto का बड़ा धमाल: अब 10 मिनट में मनचाही प्रॉपर्टी

Zepto : क्विक कॉमर्स ऐप Zepto अब सिर्फ दूध, ब्रेड और सब्ज़ी ही नहीं लाएगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *