– पुरोहित अखिलेश बाजपेई ने मुकुट पूजन के साथ कराई पूजा
मुकुट पूजन करते रामलीला कमेटी के पदाधिकारी।
खागा, फतेहपुर। नगर के श्रीराम अयोध्या मंदिर प्रांगण में बुधवार की शाम परंपरागत मुकुट पूजा के साथ 179 वीं रामलीला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। पूरे मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण रहा। पूजा-अर्चना के बाद विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के मुकुट की आराधना की गई। इसके साथ ही इस वर्ष की रामलीला मंचन की औपचारिक शुरुआत हुई।
मुकुट पूजा कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष केके मिश्र सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नगर के सम्मानित नागरिकों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने एकजुट होकर आयोजन की सफलता और भव्यता की कामना की। कमेटी की ओर से बताया गया कि आयोजन समिति आवास विकास कॉलोनी से जुड़ी है और लगातार वर्षों से समाज में रामलीला की गौरवशाली परंपरा को बनाए हुए है। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ननकऊ, अश्वनी त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, मंत्री सूर्य प्रकाश सिंह, मीडिया प्रभारी ताराचंद्र पांडेय मौजूद रहे।
