Breaking News

”हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, बाढ़ से तबाही; 325 सड़कें बंद, सीपीडब्ल्यूडी कैंप बहा

किनौर: हिमाचल प्रदेश में कुदरत लगातार कहर बरपा रही है. प्रदेश के किनौर जिले में ऋषि डोगरी घाटी में बादल फटने से अचानक होजिस लुंगपा नाले में बाढ़ आ गई. इस दौरान 4 लोग सतलुज नदी के दूसरी तरफ फंस गए और एक व्यक्ति घायल हो गया. बाढ़ में सीपीडब्ल्यूडी का कैंप भी बह गया. घटना की खबर मिलते ही ट्राइपीक्स ब्रिगेड की बचाव टीम रात के अंधेरे, तेज़ बहाव और मुश्किल रास्तों से होकर फंसे लोगों तक पहुंची. टीम ने ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने वाले विशेष ड्रोन (LDHA) से खाना, पानी और ज़रूरी सामान पहुंचाया, ताकि लोग रातभर सुरक्षित रह सकें. साथ ही घटना के दौरान घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर तुरंत रेकोंग पियो के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हिमाचल में बादल फटने और अचानक बाढ़ की ताजा घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. इन घटनाओं के चलते शिमला, लाहौल और स्पीति जिलों में कई पुल बह गए, जबकी 300 से ज्यादा सड़के बंद कर दी गई है. गानवी घाटी में हाल ही में आई बाढ़ के चलते एक पुलिस चौकी बह गई. जबकि शिमला में भारी बारिश के बाद कई दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इन घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

प्रदेश के जनजातीय लाहौल और स्पीति जिले की मयाड घाटी के करपट में बादल फटने से चांगुत और उदगोस नाले में अचानक आई बाढ़ के चलते दो पुल बह गए. लगातार हो रही बारिश के कारण लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. स्थानीय ने बताया कि इन आपदाओं के चलते कई बिघा कृषि भूमि नष्ट हो गई है.

प्रशासन लगातार राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है. प्रदेश में आपदाओं के चलते दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 325 सड़के बंद कर दी गई हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, इनमें से 179 सड़कें मंडी जिले में और 71 निकटवर्ती कुल्लू जिले में हैं.मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के चार जिले में कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य चार सोलन, यूएनए, कुल्लू, चम्बा जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है और ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य को 2031 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस मानसून सीजन में राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 126 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग लापता हैं. राज्य में अब तक 63 अचानक बाढ़ की घटनाएं, 31 बादल फटने की घटनाएं और 57 बड़े भूस्खलन हुए हैं.

About NW-Editor

Check Also

“मंडी में एचआरटीसी बस हादसा! 5 की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल, दिल दहला देने वाली घटना”

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *