फतेहपुर। खागा पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए एक विशेष पहल की। क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की उपस्थिति में सराफा बाजार का भ्रमण किया और व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में, अधिकारियों ने व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की, जिससे न केवल वे सुरक्षित रहेंगे, बल्कि अपराधियों को भी रोकने में मदद मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने व्यापारियों को दुकान खोलने और बंद करने के समय को विविध बनाने की सलाह दी, ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व उनकी दुकानों की रेकी न कर सके। इसके अलावा, उन्होंने व्यापारियों को सलाह दी कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से ज्वेलरी खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने दोनों अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि व्यापारी प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में उपनिरीक्षक प्रवीण यादव, व्यापार मंडल के वरिष्ठ संरक्षक और सराफा अध्यक्ष कमलेश बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष सराफा दिलीप केसरवानी, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गांधी, गोविंद सोनी, देशराज सोनी, शमीम अहमद, राजू सोनी, अक्षत सोनी, अनिल गुप्ता, होरीलाल केसरवानी सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
