– पत्रावलियों का अवलोकन कर निर्णय लेने की मांग
– डीएम को ज्ञापन देने जाते श्री हनुमान मंदिर प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। शहर के चौक बाजार स्थित सिद्धपीठ हनुमान जी विराजमान मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर पत्रावलियों का अवलोकन कर निर्णय लेने की मांग की। जिससे आगामी कार्यक्रम प्रभावित न हों। समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गांधी व महामंत्री कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आए और डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि चौक बाजार में सिद्धपीठ हनुमान जी विराजमान मंदिर है। जिसका प्रबन्धन रजि0 समिति के द्वारा संचालित है। जो सभी पर्व परंपरागत व भव्यतापूर्वक मनाती है। जिसमे ंनवरात्रि, विजयदशमी, बसंत पंचमी, हरितालिका तीज, जन्माष्टमी, श्रीराम नवमी, सावन के सभी सोमवार, कांवर यात्रा, बड़ा मंगलवार आदि शामिल है। बताया कि कुछ दिन पूर्व से कुछ लोगों ने विवाद पैदा कर रखा है। आए दिन कार्यकर्ताओं को धमकाया व गाली-गलौज की जा रही है। इन परिस्थितियों में कुछ दिन पहले एसडीएम सदर के मध्य सभी पत्रावलियां प्रस्तुत की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई भी निर्णय न हो पाने के कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है। ़मांग किया कि पत्रावलियों का जल्द अवलोकन कर निर्णय अतिशीघ्र लिया जाए। जिससे नवरात्र व विजयदशमी के पर्वों की तैयारी प्रभावित न हो सके। इस मौके पर प्रबंधक कालिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजू पुरवार भी मौजूद रहे।
