तीन महापुरुषों की कांग्रेस ने जयंती मना किया याद

– गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर की चर्चा
– महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी।
फतेहपुर। कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के साथ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मसूरिया दीन पासी की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने गांधी जी व स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युग अवतार बताया। खादी सूत का हार पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि आज कुछ अशिक्षित वर्ग जब महात्मा गांधी जी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करता है तो मन आहत हो उठता है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का पूरा विश्व सम्मान करता है एवं उनके विचारों पर चलने का प्रयास करता है उसके बारे में उसकी ही जन्म भूमि में ओछी बातें होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आई लव मोहम्मद के बारे में कहा कि लोकतंत्र में हर आदमी को अपने धर्म की बात करने का अधिकार है परंतु भाजपा इसे अपना एजेंडा बनाने का प्रयास कर रही है। शहर अध्यक्ष मो. आरिफ उर्फ गुड्डा ने कहा कि गांधी दर्शन एक सफल लोकतंत्र का रास्ता है जिसका अनुसरण आज विश्व के तमाम राष्ट्र करते हुए प्रगति की राह पर अग्रसर है परंतु अपने ही देश में कुछ व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण हम रास्ता भटक चुके है जो भविष्य के लिए उचित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार भाजपा प्रवक्ता द्वारा खुले आप नेता विपक्ष के सीने में गोली मारने को कहा और भाजपा द्वारा उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही न करना अराजकता का ही एक उदाहरण है क्योंकि विद्वेष पूर्ण राजनीति स्वयं के लिए घातक होती है जो सर्वथा अनुचित है। वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी, राजू लोधी, हिदायत उल्ला खां, देवी प्रकाश दुबे, राम नरेश महराज आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर आदित्य श्रीवास्तव, आनंद सिंह गौतम, अकरम काले, मो राशिद, हफीज अहमद, चौधरी मोइन राइन, नजमी कमर, अजय बच्चा, कौशल कुमार शुक्ला, हम्माद हुसैन, नसीम अंसारी, डॉ अब्दुल हमीद, निजामुद्दीन, शब्बीर अहमद, सुधांशु पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, करन शर्मा शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *