Breaking News

कांग्रेसियों ने बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जन्म जयंती मनाई

 

बांदा। जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड बांदा में भारत रत्न एवं देश के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अफसाना शाह जी की अध्यक्षता में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने अपने विचार प्रकट करते हुए बतलाया कि बाबा साहब के बनाए संविधान में देशवासियों के लिए सामान्यतः का अधिकार, शिक्षा का अधिकार सहित अनेक मौलिक अधिकार दिए गए वर्तमान सरकार संविधान को नष्ट करने में लगी हुई है हमें इसकी रक्षा करनी है इसके लिए कांग्रेस जन संघर्ष के लिए तैयार रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब ने बहुत ही कठिन परिस्थितियों में आपनी शिक्षा पूर्ण कर प्रकाण्ड विद्वान बने संविधान सभा का अध्यक्ष मनोनीत का उनके द्वारा संविधान की रचना की गई जिसे देशवासियों ने अंगीकृत किया हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना चाहिए इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता इदरीश भाई, मुमताज अली, राज बहादुर गुप्ता, पूर्व शहर अध्यक्ष रमेश चंद दुबे, संयोजक बुंदेलखंड निर्माण संघर्ष समिति महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट पीसीसी पवन देवी कोरी मोहम्मद इदरीश बी लाल के पी सेन यूथ कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष आकाश दीक्षित आदित्य कुमार सिंह यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आदित्य स्वरूप पांडे राम प्रसाद तिवारी शैलेंद्र सिंह मार्वल वीएस राजेश कुमार गुप्ता अशरफ उल्लाह रामपा बलवंत खान भैया लाल पटेल समरजीत दीक्षित कालीचरण निगम अशोक वर्धन कांड इरफान खान सभासद केशव पाल हेमंत वर्मा दिनेश गुप्ता हरिश्चंद्र बाजपेई रमेश चंद द्विवेदी एडवोकेट जहांगीर भाई सब रिजवी रफत खान गोगा शब्बीर सौदागर सुखदेव गांधी नाथू सेन बीना देवी अली बख्श वीरेंद्र धुरिया वारिस अली मुन्नीलाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *