Breaking News

कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

– प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
– एसडीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।
बिंदकी, फतेहपुर। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने पहुंचे। राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया जिसमें कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 लोगों के खिलाफ प्रदेश सरकार के इशारे पर जो फर्जी मुकदमा किया गया है उसे वापस लिया जाए वरना कांग्रेस के लोग चुप बैठने वाले नहीं है। अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। कस्बे के तहसील परिसर में सोमवार को जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे। राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी दुर्गेश सिंह यादव को सौंपा गया। जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में पूर्व मंत्री, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेसियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह मुकदमा वापस लेने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए। ज्ञापन में वाराणसी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया और कहा गया कि सनातन धर्म में काशी सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों के लिए आस्था तथा विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है सामान्य दिनों की बात छोड़िए सावन के इस पवित्र महीने में भी श्रद्धालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इस मौके पर विप्र नारायण तिवारी, राजेश द्विवेदी एडवोकेट, नगर पालिका बिंदकी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बाबर खान, पंडित रामनरेश महाराज, राजीव लोचन निषाद, प्रशांत शुक्ला, फरीदुद्दीन, श्रीराम सोनकर, नफीस अहमद, फुरकान अली, अनिल कुमार, कलीमउल्ला सिद्दीकी, देवी प्रकाश दुबे, शेख अहमद, आरिफ, अफसर अली भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

पाल समाज के मेधा अलंकरण समारोह की तैयारियों पर चर्चा

बैठक में भाग लेते पाल समाज के लोग। फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति की बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *