बांदा। शंकर नगर, आजाद नगर, लोहिया पुल मोहल्ले में विकराल जल भराव समस्या को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदया जे रीभा जी से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि “गत दिवस कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा इस समस्या को लेकर मोहल्ला शंकर नगर, आजाद नगर, लोहिया पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया था और मौके पर देखा कि ऐसी कोई गली नहीं है जिसमें नाली का कीचड़ युक्त गन्दे पानी का जलभराव न हो, नगरपालिका का यह नारा ताज जैसा सुन्दर अपनी नगरी को बनाइए खोखला साबित हो रहा है, संक्रामक बीमारियों से लोग ग्रसित हो चुके हैं, कोई न कोई अपने घर में बीमार है जिन्हें किसी प्रकार की चिकित्सा मुहैय्या नहीं कराई जा रही है।” वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष/ प्रभारी संगठन संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि “मोहल्ले वासियों ने बार–बार प्रशासनिक अधिकारियों को व जनप्रतिनिधियों को जरिए प्रार्थना पत्र अवगत कराया गया लेकिन अभी तक जलभराव की समस्या ज्यों की त्यों है, मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है, उन्होंने अधिकारियों को व जनप्रतिनिधियों को चेतावनी पूर्ण लहजे में कहा कि शीघ्र समस्या का निदान न होने पर कांग्रेस पार्टी धरना, प्रदर्शन, चक्का जाम करेगी।” जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने कहा कि जल भराव के कारण छोटे छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनका उज्ज्वल भविष्य अन्धकारमय है, अबोध बच्चों को दूध की सप्लाई बाधित होने के कारण दूध नहीं मिल पा रहा है, जिससे वह कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। जलभराव की समस्या के कारण हिन्दू हो या मुस्लिम पूजा व इबादत के लिए मन्दिर/मस्जिद तक नहीं जा पा रहे हैं, उन्होंने जलभराव की समस्या के निदान की मांग की।” ज्ञापन कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अफसाना शाह,जिला उपाध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी दनादन एवम् मोहम्मद इदरीश, जिला महामंत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट व कालीचरण निगम एवम् अमीनुद्दीन, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, पूर्व सभासद रानी देवी श्रीवास, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता, छेदीलाल धुरिया, आरिफ निजामी, फैज खान ईशू, आदित्य गुप्ता, अनिल कुमार, रामआसरे मिश्रा, अमित सिंह, हरीशंकर, अभिषेक कुमार द्विवेदी, अजय गुप्ता आदि प्रमुख कांग्रेस जनों सहित सैकड़ो मोहल्लावासी मौजूद रहे।