दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई। यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे जंगपुरा भगोल लेन में हुई। पुलिस ने बताया कि हुमा के भाई आसिफ कुरैशी का अपने पड़ोस के दो लोगों से मेन गेट के सामने स्कूटर पार्क करने पर झगड़ा हुआ। विवाद के बाद आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में आसिफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शाइना ने पुलिस को बताया: आसिफ की पत्नी सायनाज कुरैशी और परिजन का आरोप है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से हमला किया। आसिफ की पत्नी शाइना ने पुलिस को बताया कि पहले भी पार्किंग को लेकर झगड़ा हो चुका था। गुरुवार को जब आसिफ काम से लौटे, तो उन्होंने पड़ोसी का टू-व्हीलर घर के मेन गेट के सामने खड़ा देखा। उन्होंने उसे हटाने को कहा।
आरोपियों को इस बात से दिक्कत, हिंदू इलाके में रहते: हालांकि, वाहन हटाने के बजाय पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शाइना कुरैशी ने आरोप लगाया कि पूरा झगड़ा धर्म को लेकर था और आरोपियों को इस बात से दिक्कत थी कि वे हिंदू इलाके में रहते हैं। वहीं, घटना के चश्मदीद सुरेश ने बताया कि पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। एक आदमी दूसरे को गालियां दे रहा था, फिर दोनों में हाथापाई हो गई। झगड़ा करने वाले ने आसिफ पर पत्थर से हमला किया और फिर तेज धार वाले हथियार से सीने पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। मैंने उसके भाई को फोन किया और हम तुरंत उसे अस्पताल ले गए।