मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक शख्स ने तीन शादियां कीं, लेकिन किसे पता था कि उसकी तीसरी शादी ही उसकी मौत की वजह बनेगी. उसकी तीसरी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ शख्स की हत्या कर दी. तीसरी पत्नी का किसी दूसरे शख्स से अफेयर हो गया था. इसलिए उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पति की पहले हत्या की और फिर शव को बोरी और कंबल में लपेटकर एक कुएं में फेंक दिया.
हत्या का खुलासा तब हुआ, जब शख्स की दूसरी पत्नी ने पति के शव को कुएं में तैरते हुए देखा. पति की लाश देखते ही दूसरी पत्नी के होश के उड़ गए. उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें सामने आया कि पति की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई. पुलिस ने मामले की जांच की तो तीसरी पत्नी और उसके प्रेमी का सच सामने आ गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.