– ऊंचाहार में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
रायबरेली। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकारों के हालात पर चिंता कर आगामी की रणनीति बनाई है तथा रायबरेली जनपद में संगठन विस्तार पर गहन चर्चा की गई है।
बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की एक अहम बैठक विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को ऊंचाहार में हुई जहां पत्रकारों की वर्तमान की स्थिति पर गहन चर्चा हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी तथा राज्य सलाहकार समिति उ० प्र० के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह ने उपस्थिति दर्ज करते हुए पत्रकारों की स्थिति एवं संगठन विस्तार पर चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के साथ जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष तथा राज्यपाल उत्तर प्रदेश से भेंट कर पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान एवं आर्थिक स्थिति पर चर्चा कर पत्रकारों को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। आगे बताया कि संगठन की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेया की मांगों के क्रम में देश में मीडिया को संवैधानिक दर्जा देते हुए गजट के माध्यम से मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित कराने के साथ ही मीडिया आयोग का गठन, मीडियाकर्मियों का रजिस्टर, मीडिया सम्मान निधि, मीडिया कर्मियों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सहित पत्रकारों को आवास एवं रोजगार सहित अन्य कई मुद्दों पर मांग जारी रहेगी। इसके साथ ही जनपद रायबरेली में संगठन को जल्द ही विस्तार देने की रूपरेखा भी तैयार की गई है।
इस दौरान सूर्या यादव (भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ऊंचाहार), अंकुश यादव, अशेन्द्र यादव, अमित यादव, सचिन यादव, नितिन ठाकुर, बब्लू गुप्ता, रामकुमार मौर्या सहित कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे हैं।