Breaking News

साइबर टीम ने एक लाख रूपए कराए वापस

– ठग ने सात बार में एक लाख रूपए का लगाया था चूना
-साइबर टीम को धन्यवाद देता पीड़ित।
फतेहपुर। साइबर ठगी के मामले में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करके ठगे गए एक लाख रूपए पीड़ित के खाते में वापस कराया। रूपए वापस पाकर पीड़ित ने साइबर टीम समेत एसपी का आभार जताया।
बताते चलें कि कल्यानपुर थाने की साइबर पुलिस टीम ने पीडित बाबू पुत्र चेतू निवासी ग्राम मौहार थाना कल्यानपुर के साथ राशन कार्ड बनाने के नाम पर सिम बदलकर यूपीआई बनाकर पीडित के खाते से सात बार में कुल एक लाख रूपए का फ्राड हुआ था। थाना कल्यानपुर की साइबर टीम द्वारा होल्ड करवा कर पुनः पीडित के खाते में साइबर फ्राड के एक लाख रूपए वापस करवाए। टीम में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक सुमित तिवारी, महिला उपनिरीक्षक सांधवी श्रीवास्तव, महिला कांस्टेबल हेमलता, कांस्टेबल खेमराज गुर्जर, बांके बिहारी, म0का0 कोमल भी शामिल रहीं।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *