Breaking News

दबंग पर लगाया चकरोड की भूमि में कब्जा का आरोप

 

फतेहपुर। चांदपुर थाना के बगहाडेरा मजरे मवई के रहने वाले शंकर प्रसाद पुत्र मुंशी ने जिला अधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गांव में कुछ दबंग लोग गांवदारी करके गांव के लोगों को लड़वाने का काम करते हैं और गांव की खलिहान की भूमि और जो तालाब है व घूर के गड्ढे हैं चकरोड है सरकारी भूमि में है, स्वयं कब्जा किए हैं फसल होते हैं और अपने परिवार वालों को भी सरकारी जमीन में कब्जा करवा कर अवैध निर्माण भी कराये है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उसकी भूमिहारी भूमि गाटा संख्या 136 रकबा 0.5230 हेक्टेयर में पूर्वी दिशा की मेड़ तोड़़कर गुंडा दबंगई की बदौलत 10 मीटर चौड़ाई भूमि तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया है तथा राजस्व कर्मचारियों को भी अपने साथ मिलाये हैं जिससे अवैध कब्जे पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। पीड़ित व्यक्ति ने जिला अधिकारी से जांच करवाकर कार्रवाई की मांग किया। इस दौरान एस के साहू, बाबूलाल भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

भाकपा ने दलित उत्पीड़न के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

– राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठाई मांगे – तहसील में प्रदर्शन करते भाकपा के पदाधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *