Breaking News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

– महिलाओं के शिक्षित होने से ही देश, राष्ट्र व समाज की प्रगति संभव: सांसद
– छात्राओं को सम्मानित करते सांसद नरेश उत्तम पटेल।
अमौली, फतेहपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम को लेकर रामसजीवन चंदादेवी बालिका महाविद्यालय के संचालक राजेन्द्र सिंह पटेल व अनुष्का ट्रस्ट अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन की ओर से सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सभी को शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को आगे लाने, लड़कियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने और समाज में सभी को संवेदनशील बनाने जागरूक होने की बात कही। कहा कि यदि एक महिला शिक्षित है, तो देश, राष्ट्र और समाज की प्रगति संभव है। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किये और बेटियों को किस तरह आगे बढ़ना चाहिए इस पर भी बच्चों ने नाटक करके संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद नरेश उत्तम पटेल व उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी रहीं। लगभग सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। सांसद श्री उत्तम ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है। जिसमे मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए जितना भी करे वो कम है। इसके साथ साथ आजाद भारत में शिक्षा भी बहुत जरूरी है। शिक्षा के माध्यम से ऊँचाइयों तक लोग जाते है। इससे प्रोत्साहन भी मिलेगा और आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा। हमारी बेटियां, मां व बहन धरती में अन्न पैदा करने में अपने भाई, पिता व पति का पूरा सहयोग करती हैं। सांसद पत्नी विजय लक्ष्मी ने कहा कि बेटा अगर एक कुल का नाम करता है तो वही बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मपाल पटेल, करुणा सिंह, बाबू सिंह, जेपी वर्मा, लवकुश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *