Breaking News

वादों की बेवफाई बनी मौत की वजह, होटल रूम में मिली प्रेमी की लाश

 

बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले 28 साल के आगाज नाम के युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. आगाज बानखाना मोहल्ला में बेकरी चलाता था. उसने जंक्शन के पास होटल सिटी ग्रांड के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक आगाज ने होटल के पंखे से नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगाई.रस्सी टूट जाने के कारण उसका शव बेड पर गिर गया. होटल स्टाफ ने जब कमरे में देखा तो तुरंत होटल मालिक जीशान को सूचना दी.

जीशान ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची और शव बरामद किया. जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जो अंग्रेजी में लिखा हुआ था. इस सुसाइड नोट में आगाज ने मोहल्ले की ही एक विवाहित महिला का नाम लिखा है. उसने महिला पर भावनात्मक रूप से धोखा देने का आरोप लगाया है. युवक ने लिखा कि महिला ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गई. उसकी बेवफाई से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

होटल मालिक जीशान ने बताया कि आगाज उसका करीबी दोस्त था. वो कभी-कभी होटल में आराम करने आ जाता था. शनिवार को भी वह दोपहर में स्कूटी से होटल आया था. जब देर रात तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो कर्मचारियों को शक हुआ. स्कूटी नीचे खड़ी थी और कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो देखा कि आगाज अपने साथ नायलॉन की रस्सी लेकर आया था. उसी रस्सी से उसने आत्महत्या की.

पुलिस के अनुसार, यह सब उसने पहले से सोच-समझकर किया था. वहीं परिजनों के अनुसार, आगाज पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और अकेले रहने लगा था. पुलिस ने आगाज का मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस उसके कॉल डिटेल्स और चैटिंग की जांच कर रही है. इससे पता लगाया जाएगा कि आखिर आत्महत्या की असली वजह क्या थी और उस महिला से उसकी बातचीत में क्या हुआ था. जिन लोगों का जिक्र सुसाइड नोट में है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. आगाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आगाज की इस घटना से पूरे मोहल्ले में दुख का माहौल है.

About NW-Editor

Check Also

1 करोड़ दो, वरना…..” – किसान को मिली खौफनाक धमकी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

  उत्तर प्रदेश: बरेली में एक किसान परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *