Breaking News

“कोटा में टीवी एक्ट्रेस के बच्चों की आग में दम घुटने से मौत, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग”

 

कोटा में फ्लैट में आग लगने से एक टीवी एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं उठते देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसा अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात 2 बजे हुआ। जिन 2 बच्चों की मौत हुई है उनमें से एक वीर (10) टीवी एक्टर था। वहीं, दूसरा नाबालिग IIT की तैयारी कर रहा था। बच्चों की मां रीता शर्मा भी एक्ट्रेस हैं।

 

 

 

घर में अकेले थे दोनों बच्चे: थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट नंबर 403 में हुआ। हादसे के दौरान वीर और उसका भाई शौर्य (15) घर में अकेले सो रहे थे। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में धुआं फैला गया था। इस कारण उनका दम घुट गया। बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग टीचर हैं। उनकी मां रीता शर्मा मुंबई में हैं। वो पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। हादसे के समय पिता भजन संध्या में गए हुए थे।

पिता ने जताई बेटों की आंखें डोनेट करने की इच्छा: कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि- फ्लैट का ड्राइंग रूम पूरी तरह से जला हुआ था। घर और भी हिस्सों में आग के निशान थे। बच्चों के पिता से बात की अभी उनकी मां मुंबई से आ रही हैं। उसके बाद ही दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पिता की इच्छा है कि दोनों बच्चों की आई डोनेट करवाई जाए।

About SaniyaFTP

Check Also

बेटे की रिपोर्ट, बाप का ऑपरेशन: हैरान कर देगी कोटा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही!

  राजस्थान के कोटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बेटे का ऑपरेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *