Breaking News

कनाडा में लापता भारतीय छात्रा की समुद्र किनारे मिली लाश, मौत बनी रहस्य

 

ओटावा: कनाडा में पिछले 4 दिनों से लापता भारतीय छात्रा वंशिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत (India Student Died In Canada) हो गई. उसका शव समुद्र किनारे मिला है. वंशिका की मौत की पुष्टि ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने की है. स्थानीय पुलिस मौत की वजहों की जांच की जा रही है. वंशिका पिछले कई दिनों से लापता थी. वह आप नेता और विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी देविंदर सिंह की बेटी थी. वंशिका पंजाब के डेरा बस्सी की रहने वाली थी. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार ने डिप्लोमा कोर्स कराने के लिए ढाई साल पहले बेटी को ओटावा भेजा था. अब उसकी मौत की खबर सामने आई है, जिससे परिवार सदमे में है.

कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत

ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ओटावा में भारतीय स्टूडेंट वंशिका की मौत की खबर पाकर हमें बहुत दुख हुआ. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस मामले को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाया गया है. मामले की जांच की जांच की जा रही है. परिवार को हर संभव मदद के लिए हम उनके और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ संपर्क में हैं.

वंशिका के लापता होने पर पुलिस को लिखी थी चिट्ठी

वंशिका की मौत से आहत ओटावा में हिंदी समुदाय ने पुलिस को एक पत्र भी लिखा. इसके मुताबिक, वंशिका कथित तौर पर 25 अप्रैल की शाम को लापता हो गई थी. वह अपने घर 7 मैजेस्टिक ड्राइव से करीब 8-9 बजे किराये का एक रूम देखने के लिए निकली थी. उसके बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा था. जिसके बाद उसका परिवार चिंता में था. गले ही दिन उसका एक एग्जाम होना था. परिवार और दोस्तों ने उसे ढूढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

हिंदी समुदाय ने जताई थी चिंता

इस पत्र में वंशिका के लापता होने पर चिंता जताते हुए ओटावा पुलिस से उसे खोजने की अपील की गई थी. हिंदी समुदाय ने पुलिस से कहा कि वे लोग वंशिका के लापता होने से बहुत चिंता में है. उन्हें डर है कि उससे साथ कुछ बुरा न हो. समय गुजरने के साथ उनकी चंता भी बढ़ती जा रही है. वह पुलिस का ध्यान इस घटना की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इसे को प्राथमिकता से देखे जाने की अपील की. ताकि उसकी वापसी सुनिश्चित की जा सके.

वंशिका की मौत की वजह क्या?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वंशिका का शव समुद्र तट पर पाया गया. हालांकि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच चल रही है. परिवार को उनकी बेटी के साथ कुछ गलत होने का शक है.

About NW-Editor

Check Also

आंधी-बिजली ने ली 3 की जान, 4 मई तक लू से राहत; कई जिलों में बारिश के आसार

हाइलाइट्स:-  आंधी और बिजली गिरने से 3 की मौत 4 मई तक लू से राहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *