लखनऊ । लखनऊ के युवा पत्रकार अरसद सोहेल की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खूली पोल कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी जान गई। इतना ही नहीं, घटना के बाद ड्राइवर और एंबुलेंस कर्मचारी मौके से फरार हो गए एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी अरसद सोहेल को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन उसमें ऑक्सीजन की कमी थी, जिसके कारण उनकी जान चली गई। घटना के बाद ड्राइवर और एंबुलेंस कर्मचारी मौके से फरार हो गए, जो कि अपने आप में कई सवाल खड़े करता है स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है। अगर एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी थी, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा पत्रकार समुदाय में आक्रोश अरसद सोहेल की मौत के बाद पत्रकार समुदाय में आक्रोश है। उनकी मौत की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है इस घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रकार समुदाय के साथ-साथ आम जनता भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठा रही है।

News Wani