– शहर की चरमराई विद्युत व्यवस्था को सुधारे जाने की मांग
फतेहपुर। षहर की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत का एक प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय पहुंचा। जहां एसई से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए सुधार की मांग की। गुरूवार को हरिहरगंज स्थित एक होटल में व्यापारियों के सहयोग से एक कैंप लगाए जाने का आष्वासन भी दिया। जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत का प्रतिनिधि मंडल प्रदेष अध्यक्ष रविप्रकाश दुबे की अगुवई में अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय पहुंचा। जहां एसई से मुलाकात कर बताया कि इन दिनों षहर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। फाल्टों के चलते पूरा-पूरा दिन विद्युत नदारत रहती है। जिससे व्यापारियों समेत आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विद्युत बिल संबंधी समस्याएं भी मुंह बाए खड़ी हैं। सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जाए। इस पर एसई ने आष्वासन दिया कि षहर की विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग लगा हुआ है। इसके अलावा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए व्यापारियों के सहयोग से हरिहरगंज स्थित होटल षांतीगंगा में कैंप का आयोजन करवाया जाएगा। जिसमें कोई भी उपभोक्ता आकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कर सकता है। इस मौके पर फरहत अली सिद्दीकी, धीरेन्द्र सिंह, राजकुमार मिश्रा, राजकमल मौर्या, विवेक श्रीवास्तव आदि व्यापारी मौजूद रहे।