– पीड़ित परिवार ने प्रदर्षन कर डीएम को सौंपा षिकायती पत्र
फतेहपुर। दहेज हत्या के एक मामले में षेश अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्षन किया तत्पष्चात डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती निवासी रेखा देवी पत्नी रामकुमार अपने परिवारीजनों के साथ कलेक्ट्रेट आई और डीएम को संबोधित षिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसकी पुत्री रोषनी की षादी 29 नवंबर 2023 को लवलेष पुत्र देषराज निवासी जयरामनगर जोनिहां चौराहा थाना राधानगर के साथ हुई थी। षादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-देज दिया था, लेकिन ससुरालीजन संतुश्ट नहीं थे। उसकी बेटी को बराबर प्रताड़ित करते थे। अतिरिक्त दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार की मांग पति लवलेष व देषराज पुत्र रामचरन ससुर, सास पुन्ना देवी, देवर अनिकेत करते थे। 12 मार्च 2025 को ससुरालीजनों ने मिलकर बेटी की हत्या करके सूचना दिए बगैर षव को मार्च्युरी हाउस में दाखिल कर भाग गए। जब उसके पति को सूचना मिली तो परिवारीजनों ने राधानगर थाने में प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें पुलिस ने बेटी के पति लवलेष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन देषराज को गिरफ्तार नहीं किया। देषराज सेल टैक्स विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत है। जिससे सत्ता पक्ष व अन्य उच्चाधिकारियों को पैसो से प्रभावित किए हैं। जिससे उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। अभियुक्तगणों द्वारा लगातार उसके परिवार पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। षेश अभियुक्तों की गिरफ्तारी षीघ्र किया जाना जरूरी है। पीड़िता ने मांग किया कि अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए।