Breaking News

मासूम की लाश, और फीस की मांग: पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचे स्कूल के अधिकारी

 

हरियाणा के फरिदाबाद में फ्ले स्कूल में दो साल के माासूम की मौत का मामला सामने आया है. यहां के पल्ला थाना एरिया के दीपावली एन्क्लेव के एक प्ले स्कूल में दो साल के बच्चे नीतिश की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, फ्ले स्कूल में बच्चे की मौत संदिग्ध हालातों में हुई. स्कूल प्रबंधन के रवैये पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन का रवैया बेहद असंवेदनशील रहा. इस्माइलपुर दीपावली एन्क्लेव निवासी लक्ष्मण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वो और उनकी पत्नी नीतू नौकरी करते हैं. बीते चार अप्रैल को अपने दो साल के बच्चे नीतिश का एडमीशन आर्मी स्कूल में कराया था.

4 अप्रैल से वो स्कूल जा रहा था. उन्होंने बताया कि उसी स्कूल में उनकी बेटी शीलू भी पढ़ने जाती है. शनिवार को उनकी बेटी शीलू की तबीयत खराब थी. इस वजह से वो स्कूल नहीं जा पाई, जबकि नीतिश को स्कूल छोड़ आए थे. दोपहर लगभग ढाई बजे प्ले स्कूल की ओर से फोन आया. फोन पर बताया गया कि उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है. उसको प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं. लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वो भी हॉस्पिटल पहुंचे. वहां बच्चे को बेहोसी की हालत में देखा. फिर वहां से बच्चे को बीके सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

लक्ष्मण का आरोप है स्कूल के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. स्कूल मैनेजमेंट ने समय से सूचना देने की बजाय दो डॉक्टरों से बच्चे का चेकअप कराया. जब बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई, तब परिवार को सूचना दी गई. वहीं स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की मौत को लेकर परिवार के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई. फीस मांगने के लिए स्कूल का प्रतिनिधि शवगृह के बाहर पहुंच गया. इसके बाद स्कूल की ओर से आए प्रतिनिधि और अविभावक के बीच बहस हो गई. पुलिस ने स्कूल के प्रतिनिधि को वहां से डांटकर भगा दिया.

About NW-Editor

Check Also

बॉयज हॉस्टल में सूटकेस से निकली गर्लफ्रेंड: हंगामा मचा, सामने आई फिल्मी कहानी

हरियाणा : हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *