– सनगांव के ग्रामीणों ने बिंदकी विधायक से लगाई गुहार
– बिंदकी विधायक को ज्ञापन सौंपते सनगांव के ग्रामीण।
फतेहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम सनगांव व भरहरा से जाने वाले नाले में फैले अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर सनगांव के ग्रामीणों ने बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी को शिकायती पत्र सौंपा।
विधायक को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सनगांव सहित दर्जनों गांव के बरसात के पानी की जल निकासी के लिए सरकार द्वारा नाले का निर्माण करवाया गया था। जिसमें सनगांव व भरहरा के मध्य अतिक्रमण हो गया है। जिससे समुचित जल निकासी न होने के कारण सैकड़ो किसानों की हजारों बीघा भूमि जलभराव के कारण नष्ट हो रही है। जनहित में नाले से अतिक्रमण हटवाते हुए नाले की सफाई कराया जाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने विधायक से मांग किया कि किसानों की समसयाओं को देखते हुए ग्राम सनगांव से नऊवबाग भरहरा तक नाले से अतिक्रमण हटवाते हुए नाले की सफाई का प्रबंध किया जाए। इस मौके पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू, संजय सिंह, नीरज कुमार, शिवकुमार, रामसरन पाल, राजकुमार, मोईन खान, बब्बू, साजिद खान, नफीस खां, शमीम, अजहर अली, नियाज अहमद, राम प्रकाश, छेदीलाल, रोहित, दुर्गेश कुमार, विनोद, मुकेश, सुन्दर, राजकिशोर, अनवार, खलीक, श्याम कुमार, दीपक भी मौजूद रहे।
