Breaking News

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान: प्रशासनिक कसावट और तेजी लाने के लिए जरूरी

रायपुर: कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री समय-समय पर कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस करते हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 3 दिनों तक लगातार कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसका आने वाले समय में लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा, वहीं प्रशासनिक कसावट भी आएगी. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के विषय पर मीडिया से चर्चा में कहा कि जिले में सरकार की योजनाओं का नीचे तक क्रियान्वय करके समीक्षा करते हैं. छत्तीसगढ़ में सरकार की योजना नीचे तक लागू हो रही है. ऐसे कांफ्रेंस करने से प्रशासनिक कसावट के साथ काम में तेजी आती है.

 

चुस्त-दुरुस्त होगी धान खरीदी व्यवस्था

वहीं धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कलेक्टरों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अरुण साव ने कहा कि धान खरीदी का काम बड़ा काम है. 25 लाख किसानों से धान खरीदना है. 2500 से ज्यादा केन्द्र पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने न केवल खाद्य विभाग ना केवल गंभीरता से काम करे, बल्कि इस इस बात को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी की व्यवस्था मजबूत हो.

नामांकन रैली में जाएंगे सीएम और डिप्टी सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अरुण साव ने कहा कि बिहार का वातावरण उत्साहजनक है. फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए बिहार की जनता तैयार है. जनता बिहार का किए विकास चाहती है, जनता डबल इंजन चाहती है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, नामांकन रैली पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मुझे नामांकन रैली में जाने का निर्देश मिला है. 17 तारीख को हम बिहार जाएंगे.

कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद-निराधार

वहीं कांग्रेस के जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर आरोपों की जांच केंद्रीय और राज्य की जांच एजेंसी कर रही हैं. कांग्रेस के नेताओं में तिलमिलाहट लाजमी है. कांग्रेस की बातें बेबुनियाद और निराधार है. राजनीतिक आरोप है, बड़े-बड़े लोगों को इन्वॉल्वमेंट स्पष्ट रूप से दिखता है. स्वाभाविक है कि कांग्रेस इस तरीके का आरोप लगाएगी.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *