– तीसरे दिन पांडालों में जुटी भक्तों की भीड़
-हजारीलाल फाटक में स्थापित गणेश प्रतिमा पर पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
फतेहपुर। गणेश महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को सजे पांडालो में भक्तों ने पूजा अर्चना करने के साथ गजानन के जयकारे लगाए। वहीं पांडालों में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस पिकेट की गश्त को भी तेज कर दिया गया है। पांडालो में पूजा व आरती के साथ ही भंडारे व प्रसाद का वितरण किया गया। गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन शहर के चौक बाजार सहित हजारीलाल फाटक में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पर सुबह सबसे पहले गजानन की आरती संग हवन व पूजन करने के साथ आराधना की गई। वहीं शाम के समय आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर जय प्रकाश श्रीवास्तव, किशन सोनी, मयंक सोनी, पिन्टू सोनी, अजय सोनी, राकेश सोनी, अनिकेत सोनी, युवराज श्रीवास्तव रहे। आचार्य गोरेलाल ने पूजा-अर्चना कराई। वहीं अन्य स्थानों पर गजानन की भक्ति से माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं जहानाबाद स्थित रामतलाई मंदिर में गणेशोत्सव के चलते नवयुवक जनजागरण मंच के तत्वाधान में पूजा अर्चना करने के साथ ही भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोआबा में दिनों दिन गणेश पूजा की धूम बढ़ती जा रही है पूजा के तीसरे दिन सिद्धि विनायक को हलवे का भोग लगाया गया। पण्डालों के अलावा घरों में भी भगवान गणेश को विराजमान किया गया है। दोआबा के पांडालो में सुबह के समय हवन संग आरती का आयोजन करने के साथ ही प्रसाद का वितरण किया जा रहा है, जबकि शाम के समय आरती में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पांडालो में मौजूदगी के चलते देर रात तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के पक्का तालाब में विराजमान गणपति के पांडाल में विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की गई।
