Breaking News

भाभी की हरकत से टूटा देवर, सुसाइड नोट में दर्द बयां कर दी जान

 

आगरा के एत्मादपुर में भाभी की ओर से देवर पर छेड़छाड़ और अन्य परिजन के खिलाफ दर्ज कराए केस से अवसाद में आए युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। कमरे में मिले सुसाइट नोट में मृतक ने भाभी को ही आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। गांव रहनखुर्द के गंगा सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम 19 वर्षीय बेटा विकास उर्फ बबलू खाना खाकर दूसरी मंजिल पर सोने की कहकर चला गया।

भतीजा अनुराग उसे बुलाने के लिए आवाज लगाने लगा। कोई उत्तर नहीं मिला। अनुराग व मृतक की मां मंजू ने ऊपर जाकर देखा तो विकास पंखे पर लटका हुआ था। बताया कि इसकी जिम्मेदार पुत्रवधू हेमा है। भाभी हेमा ने उसके बेटे व परिवार के ऊपर झूठा केस दर्ज कराया है। जिससे विकास परेशान था। वहीं, मौके से पुलिस को एक सुसाइट नोट भी मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि भाभी हेमा से पारिवारिक विवाद चल रहा है, उसने परिवार के लोगों पर मुकदमा लिख रखा है, मृतक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज होने से वह अवसाद में आ गया था, जिसके कारण आत्महत्या करना बताया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

आगरा: बुजुर्ग को कार में बंद कर हाथ-पैर बांध कर, ताजमहल घूमने निकला परिवार, हालत हुई गंभीर

आगरा: महाराष्ट्र से आगरा में ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने अमानवीयता की हदें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *