Breaking News

”धरती से निकले हीरे, बदल गई ज़िंदगी – पन्ना में महिला को मिली बड़ी खुशखबरी”

हीरों के लिए विख्यात पन्ना की धरती ने एक बार फिर अपनी खासियत को साबित कर दिया है. जहां एक आदिवासी महिला विनीता गोंड को एक दिन मे तीन बेशकीमती हीरे  हैं और वह रातोरात लखपति बन गई है. विनीता ने पटी हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा. एक साथ बेशकीमती हीरों ने उनकी जिंदगी बदल दी है.

दरअसल, पन्ना के राजपुर (बड़वारा) की रहने वाली विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी और उनकी मेहनत व भाग्य का अद्भुत संगम देखने को मिला. जब उन्होंने ये तीन हीरे खोजे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने तत्काल इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है.

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं.​ अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा. विनीता गोंड की यह कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि पन्ना की धरती में सचमुच कुछ खास है, जो किसी की भी किस्मत को रातो-रात बदल सकती है.

गरीब की जिंदगी बदल सकती है किस्मत

विनीता गोंड आदिवासी महिला हैं और सीमित साधनों के साथ जीवन जीती रही हैं. अब यह हीरे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. अगर नीलामी में उन्हें अच्छी कीमत मिलती है, तो यह परिवार गरीबी की रेखा से ऊपर उठ सकता है. इलाके के लोग भी विनीता की किस्मत चमकने से बेहद खुश हैं और इसे भगवान की कृपा मान रहे हैं.

हीरे की धरती, उम्मीदों की खान

पन्ना का नाम पूरे देश में “हीरे की धरती” के तौर पर जाना जाता है. यहां खदानों में काम करने वाले कई गरीब लोग सिर्फ इसी उम्मीद से खुदाई करते हैं कि कभी न कभी उन्हें भी अनमोल हीरा मिलेगा. विनीता की यह खोज उन सबके लिए प्रेरणा है, जो उम्मीद के सहारे मेहनत कर रहे हैं.

About SaniyaFTP

Check Also

“फंदे पर लटकते ही टूटा सपना, गर्लफ्रेंड की डिमांड में फंसा प्रेम, सुनकर हो जायँगे आप हैरान “

  जिले के बलियरी में करवा चौथ से ठीक पहले एक युवक ने फांसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *