लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी: प्राचार्य

– महाविद्यालय में अभिविन्यास कार्यक्रम अंकुरण प्रेरण का हुआ आयोजन
–  कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।
फतेहपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कला व विज्ञान संकाय के नवागंतुक छात्राओं हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में अभिविन्यास कार्यक्रम अंकुरण प्रेरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संगीत विभाग की छात्रा रीतू मौर्य द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद तिलक, अक्षत लगाकर एनसीसी की छात्राओं ने नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया। प्रोफेसर शकुंतला ने नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा विषय का चयन जीवन का सबसे निर्णायक चयन है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही कौशल, निरंतर सीखने की इच्छा, और दृढ़ संकल्प के साथ आप एक सफल करियर बना सकते हैं। शरद चंद्र राय ने एनसीसी के विषय में छात्राओं के साथ विस्तार से चर्चा की। वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश सिंह ने परीक्षा की बदली हुई प्रणाली मेजर, माइनर आंतरिक परीक्षा के विषय में छात्राओं को जानकारी दी। बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रभारी डॉ चारु मिश्रा एवं बीएससी प्रथम वर्ष प्रवेश प्रभारी डॉ मधुलिका श्रीवास्तव ने प्रवेश सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार यादव ने छात्राओं को नियमित कक्षाएं लेने, असाइनमेंट पूर्ण करने व सह पाठ्यक्रम क्रियाओं में निरंतर भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, नियमितता किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र है। डॉ चंद्रभूषण, डॉ ज़िया तसनीम, डॉ अनुष्का छोंकर, डॉ राजकुमार, बृजेश पाल, आनंदनाथ ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आइक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

About NW-Editor

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *