-बैठक को संबोधित करते वक्ता।
फतेहपुर। केन्द्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर जहां चर्चा की गई वहीं पितृ पक्ष में पितरों को सम्मान देकर सुखमय जीवन की कामना की गई।
बैठक का आयोजन तांबेश्वर नगर स्थित एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवसागर साहू के आवास में किया गया। अध्यक्षता हर प्रसाद गुप्ता व संचालन मंत्री केपी सिंह कछवाह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने शिरकत की। बैठक की शुरूआत केपी सिंह कछवाह की सरस्वती वंदना से हुई। अध्यक्ष शिवसागर साहू ने पेंशनरों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। निराकरण के लिए संकल्प दोहराया। साथ ही रेलवे कर्मियों को हवाई यात्रा की एलटीसी सुविधा देने, भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी गई। इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल में शांति बहाली की कामना की। मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने पितृ पक्ष में पितरों को सम्मान देने का आहवान किया जिससे जीवन सुखमय हो। धर्मराज साहू ने बढ़ती उम्र में परिस्थिति के साथ समायोजन करके चलने हेतु सुझाव दिया। इस मौके पर कृष्ण औतार यादव, श्याम सुन्दर श्रीवास्तव, विजय सिंह, एसएन श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, सुखपाल, हृदेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र गुप्ता, अवधेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।
