– स्नातक चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष ने वितरित किए वोटर फार्म
-मासिक बैठक का संचालन करते जिला महासचिव चौधरी मंजर यार।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के बूथवार गहन पुनरीक्षण कार्य करने संबंधी निर्देश दिए गए। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने स्नातक चुनाव में वोट बनवाने के लिए सभी को वोटर फॉर्म उपलब्ध कराए। आए हुए सुझाव को संज्ञान में लेते हुए जिलाध्यक्ष ने आगे प्रभावी ढंग से जनपद में बूथवार सभी कार्यों के निर्वहन के लिए कमेटी का गठन किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह व संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। इस मौके पर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, रामतीरथ परमहंस, वलीउल्ला, वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, राम कृपाल सोनकर, रीता प्रजापति, राम किशोर प्रजापति, अनिरुद्ध यादव, सियाराम यादव, डा रामनरेश पटेल, शमीम अहमद, नंद किशोर पाल, देवेंद्र लोधी, सुघर लाल यादव, डा अफसर अली, शिव सिंह यादव, संगीता राज पासी, डा अमित पाल, जगनायक सचान, वीरेंद्र साहू, उदय लोधी, परवेज़ आलम, सुनील उमराव, नफीस उद्दीन, अय्यूब खान, शनि लोधी, दीपक डब्लू, असरार अहमद, रईस खान, सुहैल खान हेमू, नूरुल हुदा, मोहसिन खान, आतिफ कुरैशी, हरिप्रसाद सिंह, रामफल यादव, इमरान अहमद, फुज़ैल अहमद, गिरजाशंकर विश्वकर्मा, जगनायक सिंह जीतू समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।
