फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने विकास भवन स्थित कार्यालयों जिला विकास कार्यालय, जिला पंचायत राज कार्यालय, युवा कल्याण कार्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला कृषि कार्यालय, आरईएस, जल निगम ग्रामीण, जिला सूचना कार्यालय, प्रोबेशन कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय (विकास), जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, पशुपालन, लघु सिंचाई, उद्यान आदि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभागों के पटल सहायकों से किए जा रहे कार्यों के सम्पादन की अद्यतन स्थिति को जाना और कहा कि पत्रावलियों को दुरुस्त रखे तथा कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।
