डीएम ने मॉडल बाल संवेदी पार्क का किया उद्घाटन

फतेहपुर। शनिवार को नीति आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के नेतृत्व में बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग, स्वास्थ विभाग, पंचायती राज विभाग, वैन लीर फाउंडेशन एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से संचालित परियोजना जीवन के प्रथम 1000 दिवस अंतर्गत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम निधि से नवीनीकृत हाई टच लाइटहाउस आँगनबाड़ी केंद्र एवं जनपद के पहले नवनिर्मित बाल संवेदी पार्क का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। यह नवाचार कॉम्पोज़िट विद्यालय ग्राम बिलन्दपुर ब्लॉक तेलियानी में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के नेतृत्व में किया गया है। जिसे आकांक्षी जनपद के अनेकों अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों में पुनरनिर्मित किया जाना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख तेलियानी पुष्पा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के सहआतिथ्य में की गई। इस अवसर पर बिलंदपुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान रेखा देवी सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग साहब यादव, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ प्रभारी अभिषेक त्रिवेदी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महेंद्र कुमार रजक, खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार एवं कार्यक्रम अधिकारी अनुभव गर्ग, स्वास्थ्य एवं पोषण विशेषज्ञ सोनल रूबी राय, तकनीकी सहायक विपिन कुमार मित्तल, भानु मिश्रा, महेश मिश्रा, ए. डी. ओ. पंचायत अरविन्द पटेल, ग्राम विकास अधिकारी अतुल श्रीवास्तव, आयुष सिंह, मुख्य सेविकाएँ आई.सी.डी. एस तेलियानी प्रभा सिंह, सुमन देवी, भानुमती आदि के साथ सेक्टर काँधी की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ ग्राम के समस्त पंचायत प्रतिनिधि एवं समुदाय के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अभूतपूर्व प्रयास हेतु ग्राम प्रधान रेखा देवी एवं ब्लॉक प्रमुख पुष्पा को शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही विद्यालय की प्राचार्य ममता देवी, स्वास्थ्य एवं पोषण विशेषज्ञ सोनल रूबी राय आदि को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने गोद भराई, अन्न प्राशन एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीलम को बाल संवेदी खिलौनों की किट भेट की। साथ ही कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान आदि ने विद्यालय परिसर में वृक्षा रोपण भी किया।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *