Breaking News

डीएम जे0रीभा ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी जे0रीभा मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाई ग्राम दुरेडी, विकास बडोखर खुर्द का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्पादन इकाई से बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में वितरण हेतु तैयार किये जा रहे उत्पादों के सम्बन्ध में उपस्थित ब्लाक मिशन मैनेजर से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित उपायुक्त मनरेगा एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उत्पादन इकाई का पर भ्रमण कर उत्पादन इकाई के द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा आगनबाडी केन्द्र के बच्चों के लिए गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक आहार तैयार कराकर वितरण की आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाए। उन्होंने उत्पादन इकाई में मौके पर अभिलेखों का अवलोकन करते हुए तैयार किये गये उत्पादों का विवरण रजिस्टर में पूर्ण सूचना के साथ रखने तथा अभिलेखों का रखरखाव ठीक प्रकार से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएमएम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *