Breaking News

व्यापारियों के हित में सरकार की योजनाओं का कराएं प्रचार-प्रसार: डीएम

– सेंट्रल जीएसटी से संबंधित आवेदनों की सूची कराएं उपलब्ध
– ईओ को वेंडिग जोन हरिहरगंज का नक्शा उपलब्ध कराने के निर्देश
– बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व व्यापारीगण।
फतेहपुर। जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएम ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की आख्या की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त राज्य कर अधिकारी को निर्देशित किया कि व्यापारियों के हित में सरकार द्वारा संचालित नीतियों, योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार कराएं ताकि व्यापारियों में जानकारी का अभाव न रह सके। उन्होंने कहा कि राज्यकर, बैंक, बांट माप विभाग आवश्यकतानुसार व्यापारियों के मध्य कैंप का आयोजन कराएं। उन्होंने एलडीएम से कहा कि व्यापारियों के सीएम युवा व अन्य योजनाओं के कितने आवेदन लंबित है एवं निरस्त किए गए आवेदनों की स्पष्ट आख्या अगली बैठक में उपलब्ध कराएं। साथ ही जिन बैंकों में व्यापारियों के ऋण के आवेदन ज्यादा लंबित है उसमें औचक निरीक्षण कर लंबित होने का कारण स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में लगाए गए विद्युत मेगा कैम्प में मीटर रीडिंग से संबंधित कितनी शिकायती प्राप्त हुई है कितने का निस्तारण हो गया है उसकी सूची अधिशाषी अभियंता को उपलब्ध कराएं। साथ ही लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देशित किया कि सेंट्रल जीएसटी से संबंधित जितने आवेदन नियत समय उपरांत लंबित है उसकी सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही प्रत्येक माह कितने शिकायतों का निस्तारण किया गया है एवं यदि समय के उपरांत शिकायतें लंबित रहती है तो उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही तय की जाये। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देशित किया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए कार्यालय में जो सुविधा केन्द्र बना है पर आने वाले शिकायतों से सम्बंधित रजिस्टर बनाया जाय और सुविधा से संबंधित पोस्टर भी लगाए जाय। उन्होंने ईओ नगर पालिका परिषद सदर को निर्देशित किया कि हरिहरगंज पुल के नीचे व्यापारियों के वेंडिंग जोन बनाए जाने के दृष्टिगत तैयार किए गए लेआउट/नक्शा से तत्काल अवगत कराए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए व जनपद में व्यापार को सुदृढ़ करने के लिए व्यापारियों द्वारा जो शिकायतें व सुझाव दिए गए है संबंधित विभाग के अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अमल में लाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, उपायुक्त राज्यकर अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, व्यापारियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *