Breaking News

स्वीकृत ऋण को जल्द से जल्द वितरण कराना सुनिश्चित करें: डीएम

 

फतेहपुर। जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे वार्षिक ऋण योजना(2024-25)के अंतर्गत मार्च 2025, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की प्रगति वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं जागरूकता अभियान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रवि एवं खरीफ मौसम में हुई फसल बीमा, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की प्रगति, पशुपालन एवं मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड विशेष कैंप की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा योजना, आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र के क्रियाकलापों का अनुश्रवण आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अवेदको के ऋण स्वीकृत हो गए है उनको तत्काल वितरित करें। जिन बैंक शाखाओ के ऋण स्वीकृत हो गए है जल्द से जल्द वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जो आवेदन लंबित है, का नियमानुसार निस्तारण ससमय कार्य जाय एवं जितने भी आवेदन लंबित है, का कारण सहित स्पष्ट करे। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाने का प्रयास किया जाय। भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक से कहा कि अपने बैंक का ऋण जमानुपात बढ़ाये के लिए कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के दावे जो स्वीकृत हो गए है उनको तत्काल वितरण कराए और जितने आवेदन लंबित का का कारण स्पष्ट करे। वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं जागरूकता अभियान से संबंधित एजेंसी आईसीएमडब्लू व आरोह संवेदनशीलता के साथ जागरूकता अभियान चलाए, साथ ही उपायुक्त स्वतः रोजगार से समन्वय बनाकर इच्छुक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को न्याय पंचायत में मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाय। उन्होंने उपायुक्त स्वतः रोजगार, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया की अपने विभाग मे संचालित योजनाओ के पात्र लाभार्थियों को एलडीएम से समन्वय स्थापित कर समय से लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण कराये। उन्होंने आरसेटी द्वारा स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किए गए प्रशिक्षुओं को संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए बैंक क्रेडिट लिंकेज कराया जाय। इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु नवसीन, एलडीएम गोपाल कृष्णा, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, समस्त डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

About NW-Editor

Check Also

किसान हुंकार महापंचायत को लेकर भाकियू ने बनाई रणनीति

– जनपद से बड़ी संख्या में शामिल होंगे किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज व मध्यांचल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *