Breaking News

राष्ट्रीय जल पुरुष सम्मान से सम्मानित होंगे शाहजहाँपुर के डॉ. आनंद प्रकाश मिश्र

 

नई दिल्ली | राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह 2026″ में उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् डॉ. आनंद प्रकाश मिश्र को देश के प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय जल पुरुष सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

यह भव्य समारोह 22 मार्च 2026 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर के जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्द्धन एवं सतत विकास क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष राम विलास वर्मा ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि “डॉ. आनंद प्रकाश मिश्र ने जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में जो अनुकरणीय योगदान दिया है, वह न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके कार्यों से समाज में जल बचाओ आंदोलन को नई दिशा मिली है।

About NW-Editor

Check Also

वर्चुअल कोर्ट में हाईकोर्ट के वकील ने महिला का हाथ पकड़कर खींचा और चूम लिया; लैपटॉप के कैमरे कैद हुआ रोमांस

भारत में डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत जब से अदालतों की सुनवाई ऑनलाइन होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *