Breaking News

”नशे में चूर महिला का हंगामा, शराब पीकर बिना कपड़ों के थाने पहुंची महिला, मचाया बवाल”

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने पुलिस चौकी के सामने जमकर हंगामा किया. महिला घर से बस अपने शरीर पर एक चादर लपेटकर चौकी आई. चौकी के बाहर आते ही उसने वो भी उतारकर फेंक दी. महिला के द्वारा ऐसी हरकत करने पर पुलिसकर्मी घबरा गए. फिर चौकी के भीतर से चादर लेकर आए और महिला को लपेटी.

इसके बाद दो युवतियों की सहायता से महिला को चौकी के अंदर बिठाया गया. महिला का हंगामा चौकी में लगभग आधे घंटे चला. महिला नशे में थी. वो एक दारोगा से भी उलझ गई. ये पूरी घटना आगरा के ताजगंज थाने की विभग नगर चौकी की बताई जा रही है. घटना गुरुवार रात की है. जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र 30 साल है. वो एक हफ्ते पहले ही चौकी के पास एक मकान में किराए पर रहने आई है.

महिला का पति से घर पर झगड़ा हुआ

महिला का पति मजदूरी करता है. उसके पति की उम्र 55 साल के आसपास है. महिला के पांच बच्चे हैं. महिला को शराब पीने की लत है. महिला का पति उसकी इस आदत से परेशान है. महिला का पति से घर पर झगड़ा हुआ था. पति ने उसे शराब पीने से रोका तो महिला को गुस्सा आ गया और वो अपने शरीर पर सिर्फ एक चादर लपेटकर और एक बच्ची को साथ लेकर चौकी आ गई.

महिला ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया

महीला चौकी के बाहर हंगामा करने लगी. इसी दौरान उसके शरीर पर लिपटी चादर भी खुल गई. पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति संभाली. कुछ देर बाद महिला का पति भी पुलिस चौकी पहुंच गया. पहले महिला ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया, लेकिन फिर पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी ही हंगामा और मारपीट करती है. इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को घर भेजा.

महिला का पति उसके कपड़े लेकर आया. फिर चौकी की लाइट बंद करके उसको दो महिलाओं ने कपड़े पहनाए. कपड़े पहनने के बाद वो और गुस्से से लाल हो गई. फिर एक दारोगा से उलझ गई. उससे कहा कि अब पुलिस पैसों की मांग करेगी. पुलिस ने महिला को समझाया. बाद में वो अपने पति के साथ घर चली गई.

About SaniyaFTP

Check Also

“देवरिया मेडिकल कॉलेज बना मौत का गढ़: पानी की टंकी में सड़ी लाश, मरीज पीते रहे जहर!”

  उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एक बड़ी लापरवाही और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *