उत्तर प्रदेश: मथुरा से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी प्रेमी ने चौकी जाकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान उसने पुलिस को हत्या और शव की जानकारी भी दी. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. मथुरा कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाली राधा नगर कॉलोनी में प्रेमी राहुल (24) ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दी. प्रेमिका राहुल पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी के चलते वह काफी परेशान था और फिर उसने विवाद में प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान 23 वर्षीय मोनिका के तौर पर हुई है, जो कि मथुरा की ही रहने वाली थी. वहीं, आरोपी राहुल आगरा के फतेहपुर का रहने वाला है.
