Breaking News

मथुरा: शादी के दबाव से प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर की हत्या, चौकी जाकर किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश: मथुरा से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी प्रेमी ने चौकी जाकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान उसने पुलिस को हत्या और शव की जानकारी भी दी. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. मथुरा कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाली राधा नगर कॉलोनी में प्रेमी राहुल (24) ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दी. प्रेमिका राहुल पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी के चलते वह काफी परेशान था और फिर उसने विवाद में प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान 23 वर्षीय मोनिका के तौर पर हुई है, जो कि मथुरा की ही रहने वाली थी. वहीं, आरोपी राहुल आगरा के फतेहपुर का रहने वाला है.

 3 सालों से लव अफेयर चल रहा,शादी का दबाव बना रही थी: मोनिका और राहुल के बीच बीते 3 सालों से लव अफेयर चल रहा था. मोनिका कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी, तो वहीं प्रेमी राहुल पास की दुकान में मेहंदी लगाने का काम करता था. इस बीच दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी. राहुल प्रेमिका मोनिका के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही किराए पर कमरा लेकर रह रहा था, जहां उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. प्रेमी की हत्या के बाद आरोपी राहुल भागने की जगह सीधा पुलिस चौकी पहुंच गया. यहां उसने पुलिसकर्मी से कहा कि साहब, मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने अपनी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी है. उसका शव मेरे कमरे में पड़ा है. यह बात सुनते ही हैरान रह गई. हालांकि, पहले पुलिस को उसकी बात का विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस उसे अपने साथ कमरे पर ले गई, तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए.

About NW-Editor

Check Also

प्यार का यू-टर्न: 4 बच्चे और शादी के 25 साल बाद भांजे संग हुआ प्यार, पति ने खुद किया विद

यूपी:  सिद्धार्थनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला  अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *