अफगानिस्तान पिछले कई दिनों से भूकंप की मार झेल रहा है. शुक्रवार रात एक बार फिर झटके महसूस किए गए हैं. इस बार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. बता दें यह हाल ही में आया तीसरा तेज भूकंप है. लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत है. हालांकि फिलहाल कोई बड़ी क्षति या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. दरअसल अफगानिस्तान में बीते रविवार (31 अगस्त) को आए भीषण भूकंप से तबाह हुए पहाड़ी गांवों के घरों से सैकड़ों और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 2,200 से ज़्यादा हो गई है. रविवार देर रात देश के पहाड़ी और सुदूर पूर्वी हिस्से में 6.0 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जिससे गांव जमींदोज हो गए और लोग मलबे में दब गए. ज़्यादातर हताहत कुनार प्रांत में हुए हैं, जहां लोग आमतौर पर ऊंचे पहाड़ों से अलग खड़ी नदी घाटियों के किनारे लकड़ी और मिट्टी-ईंट के घरों में रहते हैं.
