Breaking News

उमरेहंडा के विद्यालय में हुई शैक्षिक क्विज प्रतियोगिता

बांदा। मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरेहंडा, ब्लॉक बिसंडा में शैक्षिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6, 7,8 के बच्चों ने टीम दीक्षा, निष्ठा और टीम प्रेरणा के रूप में प्रतिभाग किया गया। क्विज में विभिन्न विषयों के बहुविकल्पीय एवं अतिलघुत्तरीय प्रश्नों को पूछा गया। क्विज में टीम निष्ठा, प्रेरणा और दीक्षा में टीम प्रेरणा के रमाकांत, अनुज एवं अंकुश प्रथम स्थान पर, टीम दीक्षा से वर्षा, पलक, शिवानी द्वितीय स्थान पर, टीम निष्ठा से प्रिया, राखी , सनत तृतीय स्थान पर रहे। क्विज में सफल बच्चों को शील्ड एवं स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। क्विज का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी श्री किशन कुमार जी द्वारा किया गया। गणित शिक्षक अब्दुल इरशाद द्वारा क्विज का संचालन किया गया। निर्णायक मंडल में श्रीमती संगीता देवी एआरपी, श्री आकिब जावेद संकुल शिक्षक, श्री मन्नूलाल संकुल शिक्षक रहे। प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।

About NW-Editor

Check Also

गौशाला के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान से हुए सम्मानित

बांदा। आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के द्वारा लगातार जिले में संचालित स्थाई व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *