बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी गाने खूब वायरल हो रहे हैं। बिहार के भभुआ में जनसभा के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने RJD के वायरल गानों को निशाने पर लिया। PM मोदी ने ‘मारब सिक्सर के छह गोली छाती में’ वाले गाने का बोल सुनाया और जंगलराज की याद दिलाई।
PM मोदी ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार आने पर ‘रंगदारी, अपहरण और कट्टा दिखाकर लूटने’ का पुराना प्लान वापस आ जाएगा। जैसे ही इन गानों का जिक्र PM मोदी ने किया, देखते ही देखते पूरे देशभर में बिहार के चुनावी गाने वायरल हो गए और खूब सुर्खियां बटोर रहै हैं।
News Wani
