Breaking News

कोचिंग जा रही बहनों से सड़क पर शर्मनाक हरकत: आरोपी गिरफ्तार

 

मेरठ में दो नाबालिग बहनों के सामने बीच सड़क पर एक मुस्लिम युवक ने अश्लील हरकत की. दोनों बहनें कोचिंग पढ़ने जा रही थीं, तभी उनके साथ ऐसी घटना हुई. डरी-सहमी लड़कियां वहां से भागकर घर पहुंचीं और परिजन को पूरी घटना बताईं. वहीं, जैसे ही इसकी खबर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई, वे थाने पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद बच्चियों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम आजम है.

मामला शनिवार का है. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में दिखता है कि दो बहनें सड़क पर जा रही हैं. तभी स्कूटी सवार मुस्लिम युवक आज़म आता है और उनसे कुछ पूछता है. लड़कियों ने बताया कि वह एक गली के बारे में पूछ रहा था. इसी बीच, बच्चियों के आगे जा कर अपने जींस की जिप को खोल देता है और अश्लील इशारे करना शुरू कर देता है.

बच्चियों के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां, जिनकी उम्र 15 साल और 10 साल हैं, कोचिंग के लिए जा रही थीं. रास्ते में स्कूटी पर सवार हो कर युवक आया और बच्चियों से गली के बारे में जानकारी लेने लगा. फिर आगे जा कर अश्लील हरकत करने लगा. बच्चियों के बताने पर परिजन ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किया तो आरोपी को पहचान हो सकी.

पिता ने आरोपी आजम के स्कूटी का नंबर पुलिस को बताया. इसके जरिए पुलिस आरोपी तक आसानी से पहुंच गई. इस बीच अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही सदर थाने में पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. सचिन सिरोही ने कहा कि आरोपी ने हिंदू नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की है. हमारी हिन्दू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके.

About NW-Editor

Check Also

जहर से जंग! युवक को 10 बार डंसा सांप ने – आगे जो हुआ चौंका देगा

  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में शनिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *