रामलीला के दौरान मंचन करते कलाकार।
खागा, फतेहपुर। विजयीपुर विकास खण्ड के सिलमी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन शुक्रवार को मंचन के दौरान अहिल्या उद्धार, जनक बाजार और पुष्प वाटिका जैसे भावनात्मक प्रसंगों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामलीला भवन में पहले दृश्य में प्रभु श्रीराम द्वारा अहिल्या उद्धार का मनमोहक अभिनय प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुनि विश्वामित्र-गिरिजा शंकर त्रिपाठी द्वारा, राम-आदर्श द्विवेदी और लक्ष्मण-अमन दीक्षित को जनकपुर भ्रमण का आदेश देने का दृश्य मंचित हुआ। जनकपुर आगमन पर सखियों के संवाद और पुष्प वाटिका में श्रीराम-सीता शिवा तिवारी का मिलन दृश्य इतना सजीव था कि उपस्थित श्रद्धालु देर तक तालियां बजाते रहे। वहीं, राजा जनक की भूमिका विजय त्रिपाठी ने प्रभावशाली ढंग से निभाई। मंच पर नृत्यांगना उमा रानी के नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर किया, जबकि रामरतन और लखन के प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। हास्य कलाकार जीतू मिश्रा ने अपने हास्य अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया। कार्यक्रम के दौरान रामलीला समिति के सभी सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जैसे रणदीप, दीपक तिवारी, कमलेश त्रिवेदी, सौरभ त्रिपाठी, समाजसेवी आशीष यादव, उदय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ का भव्य मंचन किया जाएगा। श्रद्धालु प्रतिदिन बढ़ती संख्या में रामलीला देखने पहुंच रहे हैं, जिससे आयोजन स्थल पर धार्मिक उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।

News Wani