गाजियाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी सास को बड़ी ही बेरहमी से पीटा. ये घटना गाजियाबाद के गोविंदपुरम थाना इलाके की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सास की बेरहमी से पिटाई करने वाली आरोपी बहू का नाम आकांक्षा है. पीड़ित सास ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बहू के पिता दिल्ली में दारोगा हैं, इसलिए पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपी बहू अकांक्षा दिल्ली की रहने वाली है. उसकी शादी गाजियाबाद के गोविंदपुरम थाना इलाके में हुई है. बहू द्वारा सास की पिटाई की ये घटना एक जुलाई की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, एक जुलाई को आरोपी बहू आकांक्षा अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची और अपनी सास सुदेश देवी की पिटाई की. इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें आरोपी बहू और उसकी मां को सास को दौड़ा-दौड़ाकर मारते देखा जा सकता है. सास खुद को बचाने का प्रयास करते भी देखी जा सकती है, लेकिन सास पर बहू और उसकी मां के हमले लगातार जारी रहे. पीड़ित सास ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद वो कई दिन थाने का चक्कर लगती रहीं, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. आरोपी बहू के पिता के दिल्ली पुलिस में दारोगा होने की बात कही जा रही है. इस वजह से स्थानीय पुलिस पर दबाव बना और उसने मामले को अनदेखा किया. हालांकि घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा होने लगी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई. अब गोविंदपुरम थाने में पुलिस ने आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.